The second wave of epidemic corona virus in the country has become uncontrollable. The High Court has ordered a lockdown in Varanasi, Kanpur Nagar, Prayagraj, Lucknow and Gorakhpur by April 26. But today the Yogi government has moved the Supreme Court against the decision of the court. The Yogi government has demanded an immediate hearing on his petition. It is reported that the bench headed by CJI SA Bobde can hear the case this evening.
देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. हाईकोर्ट ने वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. लेकिन अदालत के फैसले के खिलाफ आज योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. योगी सरकार ने अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की है. खबर है कि सीजेआई एसए बोबड़े की अगुवाई वाली बेंच आज शाम को मामले की सुनवाई कर सकती है.
#SupremeCourt #YogiGovernment #oneindiahindi